सिसई थाना क्षेत्र के महुआ डीपा पेट्रोल पंप के समीप बोलेरो के टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक में पीछे बैठा युवक का रिम्स में इलाज चल रहा है। मृतक युवक की पहचान पंडरानी गांव निवासी 35 वर्षीय प्रकाश सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक का नाम प्रवीण सिंह बताया जाता है। दोनों दूरियां गांव से एक शादी समारोह में भाग लेकर घर लौट रहे थे।