राजमहल: जंगलपाड़ा गांव में ज़मीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, 8 लोग हुए घायल, अस्पताल में इलाज जारी
राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत अंतर्गत जंगलपाड़ा गांव में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार जंगलपाड़ा में रैयती जमीन पर घर बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है।