कालापीपल: कालापीपल विधानसभा 169 ने SIR गहन पुनरीक्षण सर्वे में मध्यप्रदेश में दसवां स्थान पाया
मध्यप्रदेश के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत कालापीपल विधानसभा क्षेत्र 169 ने 100% सर्वे कार्य पूर्ण कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। यह अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक निर्धारित था, लेकिन कालापीपल के बीएलओ ने 30 नवंबर को ही कार्य को समय से पहले समाप्त कर दिया। तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने इसको लेकर हर्ष व्यक्त किया।