नरसिंहपुर: करकबेल निवासी से स्टैंडर्ड शोरूम के एजेंट बनकर ऑनलाइन ठगी, पीड़ित ने एसपी ऑफिस में की शिकायत
नरसिंहपुर के कारक बिल से एक पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा उसका कहना है कि उसने लोन पर वाहन क्रय किया था और बैंक स्टैंडर्ड शोरूम से उसे फोन आता है कि बैंक की किस जमा की जाए और आरोपी द्वारा उसे Q आर कोड दिया जाता है और इस तरीके से उसके साथ ऑनलाइन ठगी की जाती है पीड़ित ने लिखित शिकायत करते हुए जांच की मांग की है