धरियावद: आदिवासी अंचल चिकित्सा के क्षेत्र धरियावद में एस.एल. हॉस्पिटल का शुभारंभ, सोनोग्राफी और सी.टी. स्केन जैसी सुविधाएं
शनीवार को चिकित्सा के क्षेत्र धरियावद शहर में नवीनतम तकनीक के साथ अत्यधुनिक उपकरणों से सूसज्जित आदिवासी अंचल में एस.एल.हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। धरियावद शहर में पहली बार सर्वसुविधा युक्त हॉस्पिटल जिसमें निशुल्क परामर्श,2 डी ईको,4 डी सोनोग्राफी, 12 लीड ईसीजी,आईसीयू,अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर,सीआर्म,एंबुलेंस, फार्मेसी,डिजिटल एक्स-रे, इमरजेंसी,खून जांच सहित सुविधा।