जबलपुर: बीटी तिराहे पर रफ्तार का कहर, नशे में धुत्त कार चालकों की भीषण भिड़ंत, गाड़ियाँ हुई चकनाचूर
मदन महल थानांतर्गत बीटी तिराहे मे रफ्तार का कहर देखने को मिला जहा रविवार सोमवार मध्यरात्रि 12.45 बजे के करीब शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार कार चालको में भिडंत हो गई। जहा टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों कारे चकनाचूर हो गई। वही एयरबैग खुलने से दोनों चालक बाल बाल बच गए। वही शराब के नशे में धुत दोनो चालक कार छोडकर फरार हो गए। वही पुलिस ने हादसे को लेकर विवेचना शुरू