सकलडीहा: बलुआ पुलिस ने मंदिर चोरी का किया खुलासा, मोहरगंज पोखरे के पास से 2 शातिर चोर गिरफ्तार, 5 पीतल के घंटे बरामद
बलुआ थाना पुलिस ने हनुमानगढ़ी मंदिर प्रभुपुर भलेहटा में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के पांच पीतल के घंटे बरामद की है। पुलिस ने चोरी का खुलासा रविवार दोपहर की है। पुलिस टीम ने मोहरगंज पोखरे के पास से दोनों आरोपियों विकास राजभर निवासी सिवाने और सूरज उर्फ भोनू निवासी सिंगहा को पकड़ा है।