नैनवां: गढ़ पैलेस के सामने स्थित मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, छत गिरी और सारा सामान जलकर हुआ खाक
Nainwa, Bundi | Dec 2, 2025 नाहर का चौहट्टा गढ़ पैलेस के सामने स्थित मुस्ताक भाई के मकान में अचानक भयंकर आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुँच कर आग को बुझाया,गनीमत रही कि उस समय घर पर कोई नही था।जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, आग लगने से मकान की छत टूट कर गिर गई ओर सारा सामान जलकर खाक हो गया।