मलारनाडूंगर: मलारना डूंगर में विवाहिता ने लगाई फांसी, शव सीएचसी में रखा गया, परिजनों ने अभी तक नहीं करवाया मामला दर्ज
मलारना डूंगर उपखंड के बिलोली नदी गांव में एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का नाम कुंती, पत्नी विष्णु कीर बताया गया है। पुलिस ने शव को मलारना डूंगर अस्पताल में रखवाया है।महिला के शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। एसडीएम मलारना डूंगर की मौजूदगी में एक टीम गठित कर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।महिला के पीहर पक्ष (मियाना-इटावा) न