कनाड़िया: गणेश मंदिर के पास नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे 11 मकान ध्वस्त
इंदौर नगर निगम के रिमूवल अमले ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है,निगम की टीम ने ,खड़े गणेश मंदिर से नंदबाग कॉलोनी तक बनने वाली सडक चौडीकरण में बाधा बन रहे 11 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की है,निगम का अमला सोमवार को दल-बल के साथ यहाँ पहुंचा और जेसीबी पोकलेन मशीन के जरिये बाधक निर्माणों को हटाने की कार्रवाई शुरू की,स्थानीय रहवासियों ने इस कार्रवाई को लेकर विर