गुरूर: पलारी के इंदिरा चौक में मारपीट के बाद दो लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
Gurur, Balod | Nov 6, 2025 मारपीट से उनके डिवेन्द्र के होंठ, आंख के नीचे, नाक व सिर में चोट लगी है, मौके पर मौजूद दीपक नेताम, रतन सेन, यमेश सेन ने बीच बचाव किया। इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने,दो लोगों के खिलाफ धारा, 115 (2), 296, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया है।