मूर्तिहा पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त गुड्डू उर्फ राम गोपाल पुत्र सहजराम निवासी सहजराम पुरवा दा० मंझस थाना कोत० मुर्तिहा जनपद बहराइच संबंधित मु0अ0सं0 254/2025 धारा 103(1) BNS को मुखबिर खास की सूचना पर कुड़वा रेलवे क्रासिंग मिहीपुरवा से हिरासत पुलिस में लिया गया। मा. सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों का पालन कर न्यायालय रवाना किया।