चरखी दादरी: SE सुनील रंगा ने वाटर टेस्टिंग लैब वैन को हरी झंडी दिखाकर गांव रावलधी सहित विभिन्न गांवों के लिए किया रवाना
चरखी दादरी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में जल जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज मंगलवार को गांव रावलधी, कमोद, जयश्री, कोल्हावास, लांबा, मिर्च, सौंफ, कासनी, हिंडोल व सावड में वाटर टेस्टिंग लैब वैन पहुंची जहां पर ग्रामीणों को पानी की शुद्धता व गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई।