सिमडेगा: रामरेखा महोत्सव में एसपी एम. अर्शी का म्यूजिकल अंदाज़, पूजा चटर्जी के साथ गाया गाना
सिमडेगा। बुधवार रात 1:50 बजे राजकीय रामरेखा महोत्सव के मंच पर सिमडेगा एसपी एम. अर्शी ने बॉलीवुड गायिका पूजा चटर्जी के साथ डुएट सॉन्ग “जानू मेरी जान” गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एसपी के इस म्यूजिकल अंदाज से पूरा पंडाल तालियों की गूंज से भर उठा।