जरमुण्डी: बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन के पास जरमुंडी पुलिस ने रेल पटरी से अज्ञात युवक का शव बरामद किया
Jarmundi, Dumka | Nov 30, 2025 जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर दुमका मुख्य रेल लाइन मार्ग बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार देर रात जरमुंडी पुलिस के द्वारा अज्ञात युवक का शव रेल के पटरी पर दो भाग में बंटे हुए शव को किया बरामद।आसपास के लोगों से पता करने पर भी पहचान नहीं हो सकी है। जरमुंडी पुलिस के द्वारा शव को चौकीदार के साथ रविवार 9:00 बजे पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया गया है।