कासगंज: ढोलना कोतवाली पुलिस ने किनावा गांव से जिला बदर आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
ढोलना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार एक जिला बदर घोषित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम महाराज सिंह पुत्र मोहनलाल है। वह ढोलना थाना क्षेत्र के गांव किनावा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ खिलाफ आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने उसे छह माह के लिए जिला बदर किया था। लेकिन वह उसे बाद भी जिले की सीमा में घूमता हुआ मिला।