जैसलमेर: ओरण आगोर नदी को दर्ज करने की जिम्मेदारी SDM की है, परंतु भू माफिया बलवंत सिंह जोधा नहीं कर रहे दर्ज
मंगलवार की दोपहर कारी 3:50 पर राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह जोधा ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि मेरे द्वारा पोकरण के अंदर कई तालाबों नदी और ओरन भूमि को पूर्व एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल के द्वारा दर्ज करवाई गई थी परंतु अब एसडीएम किसी भी प्रकार से इनको राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है परंतु आप समय आ गया है धरना प्रदर्शन करेंगे ।