ऊन: कलकत्ता से 40 दिन की जमात कर लौटे आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार झिंझाना के आजाद, पिता ने दी जानकारी
Un, Shamli | Nov 10, 2025 एटीएस गुजरात द्वारा आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार झिंझाना के मोहल्ला शेखा मैदान निवासी आजाद के पिता सुलेमान ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि बेटा 40 दिन की जमात पर 20 अगस्त को बंगाल के कलकत्ता में गया था। वह बुढ़ाना के एक मदरसे में कारी की पढ़ाई कर रहा था। वह 7 नवंबर को घर से बुढ़ाना के लिए निकला था। पिता ने कहा कि बेटे ने कुछ गलत किया है, तो सजा मिले।