अंबिकापुर: सरगुजा में फ्लाईबिग हवाई सेवा अनियमित, जनता निराश, विपक्ष ने सरकार पर किया हमला
सरगुजा संभाग में 19 दिसंबर को शुरू हुई फ्लाई विंग की हवाई सेवा अब अनियमित संचालन और टिकट बुकिंग की अव्यवस्था के कारण सवालों के घेरे में है।रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर-अम्बिकापुर-रायपुर रूट पर शुरू हुई 19 सीटर विमान सेवा से क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी की उम्मीद थी, लेकिन मौसम खराब होने का हवाला देकर बार-बार उड़ानें रद्द होने और रूट निर्धारण की खामियों ने जनता