नरसिंहपुर: नरसिंहपुर : खमरिया पिठवानी के बीच उमरनदी बनी मुसीबत, विकसित भारत के संकल्प को ग्रहण लगाती खबर #jansamasya
गाडरवारा तहसील के ग्राम खमरिया और पिठवानी दो गांवों को आपसे में जोड़ने वाली ऊमर नदी ग्रामीणों की समस्या बनी हुई है...क्योंकि जब इन ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव जाना होता हे तो इसी नदी को पार करके जाना पड़ता हे इस नदी में गहरा पानी बहता रहता है ग्रामीणों ने कई बार इस नदी पर पुल के निर्माण के प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन अनदेखी हुई