महसी: गुजराती पुरवा में जमीनी विवाद में चटकी लाठियां, धारदार हथियार चले, रिश्तेदार सहित 7 घायल, पुलिस जांच में जुटी
खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरदहा कला गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा अक्षय कुमार अपनी बहन सुशीला तथा बहनोई लवकुश को लाने के लिए गुजराती पुरवा गांव गया हुआ था। वहीं जमीनी विवाद को लेकर भगोले, मौजी लाल तथा रामानंद तीनों सगे भाई विवाद कर रहे थे। देखते ही देखते भाइयों के बीच लाठी डंडा और धारदार हथियार चलने लगा।