पीपलखूंट: ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत घण्टाली पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” अभियान के तहत घण्टाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ तथा पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार जाखड़ वृत्त पीपलखूंट) के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सोहनलाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।