रतलाम: सैलाना बस स्टैंड पर पुलिस का यातायात जागरूकता अभियान जारी, आज 400 लोग जागरूक हुए
Ratlam, Ratlam | Nov 11, 2025 रतलाम पुलिस का यातायात जागरूकता अभियान जारी थाना यातायात की टीम, जिसमें सूबेदार अनोखीलाल परमार सहित थाना यातायात स्टाफ सम्मिलित रहा, द्वारा सेलाना बस स्टैंड पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर टीम द्वारा आम नागरिकों के बीच यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु 20 प्रश्नों की प्रश्नावली तैयार की गई जिसके माध्यम से आज लगभग 400 ....