पाकुड़: पाकुड़ में DMFT मद से 28 योजनाओं का पाकुड़ विधायक ने किया शिलान्यास, नए आवासों का उद्घाटन
#mla #pakur
Pakaur, Pakur | Nov 8, 2025 पाकुड़ विधायक निसात आलम ने DMFT मद से 28 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और प्रखंड पदाधिकारियों के नए आवासों का उद्घाटन किया। शनिवार चार बजे डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने विधायक की सक्रियता और क्षेत्र विकास में योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, मनरेगा और उद्योग विभागों ने 44 लाभुकों को सामग्री एवं सहायता वितरित की।