तारापुर: कांग्रेस और राजद ने आरक्षण खत्म करने की साजिश रची: तांती ततवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दास तांती
तापी तत्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दस्तती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि समाज के लोग विरोधी दलों के बहकावे में नहीं आए, और चुनाव में एनडीए को अपना वोट दें ताकि हमारे आरक्षण मुद्दा सशक्त तरीके से आगे बढ़ सके. उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी दलों के नेता व उनके वकील सलमान खुर्शीद ने मिलकर इस केस को हराने की साजिश की थी ताकि हमारी सामाजिक स्थिति कमजोर हो जाय.