पधर: मंडी-पठानकोट सड़क पर मंगलवार सुबह मोहडधार के पास लगा जाम, बूढ़े, मरीज, कर्मचारी और स्कूली बच्चे परेशान
Padhar, Mandi | Nov 4, 2025 मंडी-पठानकोट सड़क पर मंगलवार सुबह मोहडधार के पास दोनों तरफ गाड़ियों का लगा जाम लग गया। जूस कारण बूढ़े, मरीज, कर्मचारी और स्कूली बच्चे परेशान हो गए। वही जाम लगने से लोगों को घण्टों जाम से झूझना पड़ा और लोगों को दफ्तर लेट पहुंचना पड़ा। गावर कम्पनी के मनमानी के चलते लोग परेशान है और प्रशासन गहरी निद्रा में है। पुलिस भी मौके पर नही मिलती।