हसनगंज: महापर्व छठ को लेकर जनप्रतिनिधिगण व थानाध्यक्ष ने चांपी छठ घाट का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया
प्रखंड स्थित चांपी छठ घाट का रविवार की दोपहर लगभग 01 से 02 बजे के बीच मुखिया रानी देवी, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव व थानाध्यक्ष निक्की कुमारी सहित वार्ड सदस्य नीरा देवी व वार्ड सदस्य अनील महतो ने निरक्षण करते हुए साफ-सफाई व विधि व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मुखिया की अगुवाई में ग्रामीणों ने छठ घाट में सफाई अभियान चलाते हुए घाटों की साफ-सफाई की।