नांगल चौधरी: गांव धोलेडा के क्रेशर जोन में मशीन में गिरने से युवक की मौत, मृतक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का निवासी था
सुबह करीब पांच बजे उसके मशीन में पड़ा होने के बारे में पता चला। जिसके बाद शव को पत्थर पीसने वाली मशीन से बाहर निकाला गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।