कलेर: लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ अरवल में 16 दिवसीय सक्रियता अभियान शुरू
Kaler, Arwal | Nov 25, 2025 महिला एवं बाल विकास निगम, पटना तथा जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय सक्रियता अभियान का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, में किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक विनय प्रताप ने छात्राओं को आत्मरक्षा और जागरूकता की प्रेरणा दी।