कोरबा: वन विभाग के अरण्य भवन में चोरों ने किया धावा, घरेलू सामानों की चोरी
Korba, Korba | Nov 12, 2025 कोरबा मे चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि उनकी निगाह से सरकारी दफ्तर भी नहीं बच पा रहे है. ताज़ा मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है जहाँ वन विभाग के अरण्य भवन मे धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने घरेलु समानों की चोरी कर ली. बीती रात चोरी की घटना हुई जिसकी जानकारी बुधवार की सुबह दस बजे सामने आयी.