मारगोमुंडा: मारगोमुंडा आमबागान में पीडीएस डीलरों ने कमीशन की राशि की मांग को लेकर की बैठक
मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के आमबगान में पीडीएस डीलर विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष अभय चंद्र झा की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों की डीलरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान देवघर जिला के जन वितरण दुकानदारों को माह दिसम्बर 2024, माह जनवरी एवं माह फरवरी 2025 के एनएफएसए खाद्यान्न वितरण के बाद भी कमीशन की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।