भिनगा: कोतवाली भिनगा में यातायात माह संपन्न, 20 हेलमेट वितरित, एसपी बोले- चालान कम हो, आप यातायात नियमों का पालन करें
कोतवाली भिनगा में यातायात माह नवंबर 2025 का समापन हुआ,इस दौरान सड़क सुरक्षा,यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु 20 दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट मिला। कार्यक्रम में पुलिस और संभ्रांत लोग मौजूद रहे, लोगों से खुद नियमों का पालन करने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए कहा गया। एसपी ने कहा हम खुद चाहते हैं की चालान कम हो आप सभी यातायात नियमों का पालन करिए।