ककरहा वन रेंज क्षेत्र में तेंदुए के हमले से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। यह घटना ग्राम बेझा देवनपुरवा खरबूजाहा पुल के पास में हुई, जहां खेत में काम कर रहे 60 वर्षीय भिखान पुत्र सिंघा आर्य पर तेंदुए ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, भिखान रोज की तरह सुबह अपने खेत में काम करने गए थे। झाड़ियों निकालकर हमला किया ग्रामीणों ने घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की