बड़गांव: प्रतापनगर में पुलिस-डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में पिस्टल और एमडीएमए बरामद
प्रतापनगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में कार सवार दो युवकों और एक महिला से एक पिस्टल, दो कारतूस और दो ग्राम एमडीएमए बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी दीपक जोशी, सुरेंद्र उर्फ सुरेश (पाली निवासी) और आशा वैरागी बताए गए हैं। दोनों युवकों पर पाली में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।