बौसी थाना क्षेत्र के वन विभाग कार्यालय समीप से पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर सोमवार करीब 3:00 बजे बांका जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान सबलपुर गांव निवासी रोहित मंडल एवं रामशरण यादव के रूप में हुई है। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का कोई भी वैद्य कागजात नहीं दिखाने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।