कटकमसांडी: धोतवा पंचायत के गुरी गांव में अवैध गिट्टी क्रेशर से ग्रामीण परेशान
कटकमसांडी : धोतवा पंचायत के गुरी गांव में पिछले दो साल से अवैध गिट्टी क्रेशर संचालित होने से ग्रामीण परेशान हैं। बताया जा रहा है कि हइसाकुदार गांव का प्रकाश कुमार यादव प्रतिदिन 14–15 ट्रैक्टरों में गिट्टी की ढुलाई करवाता है। भारी वाहनों की आवाजाही से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है, जबकि क्रेशर से उठने वाली धूल से ग्रामीणों में सांस और आंखों की जलन जैसी समस्याएं