कस्बा: कस्बा कॉलेज चौक के समीप कोसी नदी धार में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
Kasba, Purnia | Nov 1, 2025 बताया जा रहा कि शनिवार की सुबह करीब सात बजे कस्बा कॉलेज चौक आर सी सी पूल के समीप कोशी नदी धार से एक व्यक्ति का शव कस्बा पुलिस के द्वारा बरामद किया गया परन्तु शव का शिनाख्त नहीं हो पाई है शव को देखकर प्रतीत होता है कि उसके गले में रस्सी का जख्म हैं जिससे हत्या की आशंकाएं व्यक्त किया जा रहा है।