सिहोरा: सिहोरा थाना क्षेत्र में युवती से झांसा देकर दुष्कर्म, मामला दर्ज
सिहोरा थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि करीब 2 साल पहले उसकी दोस्ती शुभम पटेल से हुई थी। युवक जब उसे अपने प्रेम जाल में फसाया था, तब वह नाबालिक थी 23 सितंबर 2023 को शुभम ने मिलने के लिए बुलाया और खेत में देहिक शोषण किया। इसके बाद जब युवती ने विवाह के लिए कहा तो शुभम ने इनकार कर दिया।