बांसवाड़ा: सालीया वोड़ गांव में किशोर मकान की छत पर मुंगफली लेने गया, गिरने से लगी चोट, एमजीएच में हुआ उपचार
सालीया वोड़ गांव में मकान की छत पर मुंगफली सुखाई थी जिसे किशोर लेने के लिए छत पर गया और नीचे गिरा लगी चोट,परिजनों ने बताया कि अशोक पुत्र कालु निवासी सालीया वोड़ का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।