मलारनाडूंगर: मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के बिच्छीदोना जीएसएस पर ज्यादातर उपकरण खराब, ग्रामीणों को नहीं मिल रही समय पर बिजली
मलारना डूंगर उपखंड के बाड बिच्छीदौना जीएसएस पर लगे अधिकांश उपकरण खराब पड़े हैं। सात फीडरों में से छह के उपकरण पूरी तरह से निष्क्रिय हैं। इसके चलते किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है, वहीं जीएसएस कर्मचारी भी परेशान हैं।कर्मचारियों के अनुसार, फीडरों को बंद करने के लिए ब्रेकर से ही लाइन काटनी पड़ती है, जिससे बिजली आपूर्ति बार-बार ब