कन्नौज: सपा प्रदेश सचिव आकाश शाक्य ने सीएम योगी के गोरखपुर में जिन्ना वाले बयान पर किया पलटवार
सीएम योगी के गोरखपुर में दिये गये जिन्ना बाले बयान पर पलटवार। सपा प्रदेश सचिव आकाश शाक्य का बयान। कहा जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। प्रदेश सचिव बोले योगी जी को नफरती एजेंडे के तहत जिन्ना याद आते हैं। एपीजे कलाम और अशफाक उल्ला खां नहीं याद आते। क्योंकि इनका नाम लेने से इनका नफरती एजेंडा कामयाब नहीं होगा।