जीरन: चीताखेड़ा में दिनदहाड़े चोरी, बदमाश डेढ़ से दो किलो चांदी के आभूषण ले उड़े
Jiran, Neemuch | Oct 23, 2025 चीताखेड़ा में गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे माली मोहल्ले में स्थित कृषक कमलेश पिता जसराज माली के मकान पर अज्ञात बदमाश ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने मकान का ताला तोड़कर अंदर रखी गोदरेज अलमारी व अन्य ताले तोड़ते हुए करीब डेढ़ से दो किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना के समय मकान मालिक खेत पर कृषि कार्य में व्यस्त थे। सूचना मिलते ही चीत