ताल: आलोट में विधायक मालवीय ने दिव्यांगों को स्वेच्छानुदान निधि से ₹5 लाख के चेक किए वितरित
Tal, Ratlam | Nov 29, 2025 विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा स्वेच्छानुदान निधि से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता कि प्रदान। विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा चयनित सो दिव्यांग जनों को कुल 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है,विधायक द्वारा यह सहयोग न केवल आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा बल्कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता, के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगा।