खरगौन: सेल्दा प्लांट के पास दो बाइकों की टक्कर, पिता-पुत्री समेत तीन घायल
खरगोन, मंगलवार रात 7 बजे। ग्राम सेल्दा प्लांट के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में पिता-पुत्री सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे में 15 वर्षीय शिवाजी पिता इशराम निवासी डालची गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि उसके पिता इशराम और एक अन्य परिजन भी चोटिल हुए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से खरगोन जिला अस्पताल लाया गया, ।