शामगढ़: राजस्थान के धौलपुर से पत्थर लाकर तराश कर मंदिर का निर्माण कार्य जारी
शामगढ़ गांव में मां महिषासुर मर्दिनी के नाम से वर्षों पुराना मंदिर जो कि पहले कांच के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध था। इस मंदिर का नवनिर्माण कार्य किया जा रहा है। मंदिर लगभग 5 करोड रुपए की लागत से बनेगा। शासन एवं आम जनता के सहयोग से यह मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर निर्माण कार्य में लाये जा रहे पत्थर राजस्थान के डोलपुर से लाकर उन्हें तराशा जा रहा है।