खुडैल: इंदौर संभाग में 15 साल पुरानी 135 बसों के परमिट निरस्त, संभागायुक्त ने की कार्रवाई
Khudel, Indore | Nov 30, 2025 संभागायुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार इन्दौर संभाग इन्दौर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा उक्त 135 यात्री बसों में से 73 यात्री बसों को जारी स्थाई परमिट निरस्त किये गये है शेष 62 यात्री बसों के परमिट निरस्ती की कार्यवाही प्रचलन में है जो आगामी कार्यालयीन दिवस में निरस्त किये जायेगें।उक्त कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।