शिवाजी नगर: नायक टोली से लगभग 22 लीटर विदेशी शराब बरामद, मारुति कार ज़ब्त
रोसड़ा थाना क्षेत्र के नायक टोली वार्ड नंबर 13 में छापेमारी कर पुलिस ने 22.2 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। शनिवार को समय करीब 6:00 बजे नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई तो एक ब्लू रंग का मारुति वैन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डब्लू बी 06ई 9654 है जिस शराब मामले में जप्त किया गया है।