आरा: मटुकपुर गांव में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, मायके वालों ने ससुराल पर हत्या का लगाया आरोप
Arrah, Bhojpur | Oct 30, 2025 मटुकपुर गांव में उसे वक्त अफ्रीका माहौल कायम हो गया जब सन्देहप्त स्थिति में उषा देवी की मौत हो गई मौत के बाद मायके वाले ने दहेज को लेकर हत्या का लगया आरोप मायके वाले व पुलिस के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल लाया गया जहाँ डॉ ने लापरवाही करते हुए पोस्मार्टम के लिए पटना रेफर कर दिया।