बांसी: वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर रतन सेन इंटर कॉलेज बांसी के एनसीसी कैडेटों ने ली शपथ
47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती के कमांडिंग ऑफिसर के मार्गदर्शन में वंदे मातरम के डेढ़ सौ साल पूरे होने पर रतन सेन इंटर कॉलेज बांसी के एनसीसी कैडेट ने शनिवार सुबह लगभग 11:00 बजे वंदे मातरम गीत गया और देश की एकता तथा अखंडता की शपथ ली। जिसमें एनसीसी अधिकारी कुलदीप चौधरी, कैडेट्स दीनदयाल शर्मा, पंकज शुक्ला, आरुषि सहित कुल 81 कैडेट्स ने प्रतिभाग़ किया।