नरवल: नरवल तहसील के पुरवामीर में किसानों ने नहर साफ करने का जिम्मा खुद उठाया, 6 महीने से नहीं आया कोई अधिकारी
नरवल तहसील के पुरवामीर गांव में नहर विभाग की लापरवाही से परेशान किसानों ने खुद ही फावड़ा उठाकर नहर की सफाई शुरू कर दी है। स्थानीय किसान ने शुक्रवार 2 बजे बताया कि, पिछले छह माह से नहर की सफाई और पानी की व्यवस्था देखने कोई अधिकारी नहीं आया। नहर की आखिरी सफाई एक साल पहले हुई थी। इसके बाद से न तो कोई अधिकारी निरीक्षण पर आया, न ही नया ऑपरेटर नियुक्त हुआ है।